हिसार:आरती शर्मा को राज्यपाल ने किया राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

जिले की पांच महिलाओं को मिला स्टार डोनर अवॉर्ड

हिसार, 15 जून (हि.स.)। विश्व रक्तदाता दिवस पर हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी कीक ओर से अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर आरती शर्मा को उनके द्वारा रक्तदान क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर राज्य के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा। उनके साथ आदमपुर से ही परमेश्वरी देवी को भी स्टार ब्लड डोनर के सम्मान से सम्मानित किया गया।

आरती शर्मा ने शनिवार को बताया कि उन्हें रक्तदान की प्रेरणा अपने पति डॉ. राकेश शर्मा से मिली जो स्वयं रक्तदान जागरूकता अभियान में समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार रक्तदानी है। उन्होंने हिसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान का भी आभार व्यक्त किया। हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी की स्वैच्छिक रक्तदान उप समिति के सदस्य राकेश शर्मा ने पांचों महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। इस मौके पर मुख्य सचिव मुकेश अग्रवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, स्वैच्छिक रक्तदान उप समिति के चेयरमैन संजय सिंह सहित हिसार रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर