ईद-अल-अज़हा 17 जून को मनाई जाएगी

श्रीनगर, 07 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के ग्रैंड मुफ़्ती मुफ़्ती नासिर-उल-इस्लाम ने शुक्रवार को कहा कि नया चाँद दिख गया है और इस साल ईद-अल-अज़हा 17 जून को मनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस्लामी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 1445 के धुल् हिज्जा महीने का अर्धचंद्र आज देखा गया और इसके बाद कल (08-जून-2024) से धुल् हिज्जा 1445 का महीना शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि ईद 17 जून 2024 को मनाई जाएगी। दुनिया भर के मुसलमान अपने धर्म के अनुसार जानवरों की बलि देते हैं, जो पैगंबर इब्राहिम (एएस) की परंपरा का पालन करते हैं और जिन्होंने जब ईश्वर द्वारा अपने इकलौते बच्चे को ईश्वर की राह में बलिदान करने का आदेश दिया तो उन्होंने आदेश का पालन किया।

जब उन्होंने अपने बेटे हजरत इस्माइल (एएस) का गला काटने की कोशिश की तो चाकू काम नहीं आया। तब ईश्वर ने एक भेड़ भेजी, जिसमें इब्राहिम को निर्देश दिया गया कि वह परीक्षा में पास हो गया है और अब उसे अपने भगवान द्वारा भेजी गई भेड़ की बलि देनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर