ड्रग्स समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 15 जून (हि.स.)। गुवाहाटी के खानापाड़ा इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने अभियान चलाकर ड्रग्स समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि शनिवार को दिसपुर थाना क्षेत्र के खानापाड़ा इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान राहुल पाटीर (23, लखीमपुर) और बबलू बोड़ो (19, खेत्री) के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से 25 प्लास्टिक के छोटे-छोटे सीसी में भरकर रखे गए 37 ग्राम हेरोइन, नगद 2,200 रूपये और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

एसटीएफ ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों को ड्रग्स समेत दिसपुर पुलिस को सौंप दिया। दिसपुर पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर