लमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में ट्रेनों को किया गया रद्द और पुनर्निर्धारित

गुवाहाटी, 15 जून (हि.स.)। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के लमडिंग-बदरपुर पहाड़ी सेक्शन के डिमा-हासाओ क्षेत्र में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उस क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। एहतियात बरतते हुए, पूसीरे ने उक्त सेक्शन में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द और पुनर्निर्धारित किया है।

रद्द की गई ट्रेनें- 15617 (गुवाहाटी-दुल्लभछोड़ा) एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15611 (रंगिया-सिलचर) एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15641 (सिलचर-न्यू तिनसुकिया) एक्सप्रेस 15 जून को रद्द रहेगी। 15615/15616 (गुवाहाटी-सिलचर-गुवाहाटी) एक्सप्रेस, 15618 (दुल्लभछोड़ा-गुवाहाटी) एक्सप्रेस, 15612 (सिलचर-रंगिया) एक्सप्रेस और 15642 (न्यू तिनसुकिया- सिलचर) एक्सप्रेस 16 जून को रद्द रहेगी।

पुनर्निर्धारित ट्रेनें- 15 जून को यात्रा शुरू करने वाली 15626 (अगरतला- देवघर) एक्सप्रेस का 19:00 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 23:30 बजे किया गया है।

रेल अधिकारियों द्वारा स्थिति की चौबीसों घंटे, सातों दिन निगरानी की जा रही है। ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर