नुमलीगढ़ रिफाइनरी वर्कर्स यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

गोलाघाट (असम), 15 फरवरी (हि.स.)। नुमलीगढ़ रिफाइनरी वर्कर्स यूनियन ने आज अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ नुमलीगढ़ रिफाइनरी के मुख्य प्रवेश द्वार पर बैठक के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसानों और मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की मांग की गई।

बैठक में किसानों और मजदूरों के लिए उचित मजदूरी सुनिश्चित करने, दवाइयों, खाद्य और कृषि उत्पादों को जीएसटी मुक्त करने, पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस पर उत्पाद शुल्क में कमी करने, भाजपा सरकार की सांप्रदायिक राजनीति को रोकने की मांग करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

आज सुबह नुमलीगढ़ रिफाइनरी वर्कर्स यूनियन ने केंद्र सरकार को मांगों को लागू करने की चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के और भी विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर