पशु तस्करी में शामिल चार तस्कर गिरफ्तार

होजाई (असम), 15 जून (हि.स.)। होजाई जिला के लंका इलाके से पुलिस ने सात मवेशी के साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि लंका पुलिस थाना प्रभारी दिलीप बनिया के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाकर दो वाहन (एएस-31सी-2575 और एएस-01एनसी-9285) से सात मवेशियों को जब्त किया।

इस मामले में चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान कूटा मियां, मोहम्मद ताजुद्दीन, कबूल हुसैन और गयासुद्दीन के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर