भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त

कामरूप (असम), 15 जून (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के बाईहटा चाराली पुलिस ने बालीकुची इलाके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

अवैध शराब के कारोबार में शामिल गिरफ्तार आरोपित की पहचान प्रदीप डेका के रूप में की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को अंग्रेजी शराब समेत आबकारी विभाग को सौंप दिया। आबकारी विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर