अमरजीत हत्या मामले के तार हीरानगर आतंकी घटना से जुडे़-सूत्र

कठुआ 12 जून (हि.स.)। कठुआ के हीरानगर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस घटना के ठीक दो दिन पूर्व हीरानगर के मेला गांव में एक दवाई विक्रेता अमरजीत शर्मा की गला रेत कर जो हत्या हुई थी अब उस मामले में भी शक की सुई इन्हीं आतंकवादियों पर लटक रही है।

सूत्रों के अनुसार आंतकवादी पाकिस्तान से आए हुए थे और दरिया नालों से होते हुए हीरानगर तहसील के मेला गांव में पहुंचे होंगे। जिन पर मृतक अमरजीत की नजर पड़ी, इसके बाद आतंकवादियों ने अमरजीत की गला रेत कर हत्या कर दी। हालांकि इस घटना से पहले कयास लगाया जा रहा था कि शायद पशु तस्करों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। लेकिन ठीक दो दिन के बाद हीरानगर के कूटा मोड़ के पास ग्राम सैडा सुखाल में हुई वारदात के मध्य नजर अमरजीत हत्या मामले का कनेक्शन इस घटना से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और इन सब कड़ियों को जोड़ते हुए जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर