पेनचक सिलाट नेशनल चैम्पियनशिप : राजस्थान ने जीते तीन गोल्ड समेत नौ नेशनल मेडल

बीकानेर, 15 जून (हि.स.)। बारहवीं नेशनल पेनचक सिलाट सीनियर एवं मास्टर चैम्पियनशिप ओडिशा स्थित केआइआइटी युनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित की गई।

पेनचक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट एवं वक्फ बोर्ड चैयरमैन डाॅ खानु खान बुधवाली ने शनिवार को बताया कि ओडिशा में आयोजित इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स पेनचक सिलाट खेल की 12वीं सीनियर एवं मास्टर नेशनल पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप भुवनेश्वर में टीम राजस्थान के 40 मेल फिमेल एथलीट्स सहित 44 सदस्यीय दल ने भाग लिया। जिसमें इंटरनेशनल रेफरी पुरनमल जाट, नेशनल रेफरी देवेन्द्र सारस्वत व नेशनल रेफरी अमित कुमार ने राष्ट्रीय निर्णायक की भूमिका निभाई।

पेनचक सिलाट समिति राजस्थान के स्टेट जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट ने बताया कि 12 वीं सीनियर एंड मास्टर नेशनल पेनचक सिलाट चैम्पियनशिप में राजस्थान स्टेट के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 3 सिल्वर तथा 3 ब्रोंज सहित 9 नेशनल मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया जिसमें चैनाराम सेपट, रवि चौधरी तथा शोभा सारस्वत ने गोल्ड मेडल जीता। रोहिताश हुड्डा, सुरज गौरा व देवेन्द्र कुमार सारस्वत नेशनल सिल्वर मेडल तथा राजपाल गौरा, गायत्री चौधरी एवं सरिता जाखड़ ने नेशनल ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। राजस्थान प्रदेश कोषाध्यक्ष व टीम राजस्थान के मैनेजर देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि पेनचक सिलाट नेशनल चैम्पियनशिप में 17 वर्ष से 45 वर्ष तक की सीनियर केटेगरी एवं 45 वर्ष से अधिक के मास्टर केटेगरी के 39 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 1000 से अधिक महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जम्मू-कश्मीर स्टेट के खिलाड़ियों ने ओवरऑल फर्स्ट ट्राॅफी, ओडिशा स्टेट रनर अप ट्राॅफी तथा उत्तराखंड स्टेट के खिलाड़ियों ने सेकंड रनर अप ट्राॅफी पर कब्जा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

   

सम्बंधित खबर