एसएसपी ने पुलिस बल को किया ब्रीफ

हरिद्वार, 15 जून (हि.स.)। ऋषिकुल ऑडिटोरियम में शनिवार को गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी स्नान मेला पर्व में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिफिंग में स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस बल को मेले से संबंधित निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने मेला ड्यूटी, ट्रैफिक प्लान, अफवाह, शरारती तत्वों पर विशेष निगाह रखने, क्राउड कंट्रोल एवं ट्रैफिक डायवर्जन, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी सहित अपने सीमावर्ती सेक्टर व जोनल प्रभारियों आदि के महत्वपूर्ण नम्बर अपने पास अवश्य रखने, हरकी पौड़ी घाट, मन्सा देवी व चण्ड़ी देवी मन्दिरों में भीड़ नियंत्रण आदि के निर्देश दिए।

मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त पुलिस बल में अपर पुलिस अधीक्षक 05, पुलिस उपाधीक्षक 09, निरीक्षक, थानाध्यक्ष 18, उप निरीक्षक, अपर उप निरीक्षक 63, हे. कांस्टेबल, कांस्टेबल 272, महिला कांस्टेबल 33, टीआई 01, उप निरीक्षक, अपर उप निरीक्षक 07, हे. कांस्टेबल, कांस्टेबल टीपी 14, ड़ॉग स्कवॉड़ 02 टीम, फायर टेन्डर मय यूनिट 04, घुड़सवार दल 01 टीम, फ्लड़ कम्पनी 01, जल पुलिस 06 टीम, प्लाटून, पीएसी 04 कम्पनी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर