जेईई मेन 2024 परिणाम प्रथम सत्र : राघव अग्रवाल 99.96 फीसदी परसेंटाइल के साथ टॉप स्कोरर रहे

देहरादून,13 फरवरी (हि.स.)। ज्वाइंट इंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के पहले सत्र में राघव अग्रवाल 99.96 फीसदी परसेंटाइल के साथ टॉप स्कोरर रहे।

मंगलवार को राजपुर रोड स्थित आकाश बायजूस के कार्यालय में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एच. आर. राव, ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए “छात्रों का उल्लेखनीय प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करते रहे। हम उन्हें अगले प्रयास के साथ-साथ उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”उन्होंने बताया कि जेईई (मेन्स) छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करने के लिए दो सत्रों में संरचित है।

इसी के साथ स्वयं पांडे ने 99.73, राघव साव्हने ने 99.66, शिवांश सिंह ने 99.5, मो. हमजा ने 99.41, सूरज कुमार ने 99.33, पार्थ चौहान ने 99.26 (फिजिक्स में 100 परसेंटाइल), प्रतिनव गुप्ता 99.24, दीपांशु सिंह बोरा ने 99.22, प्रशांत नौटिया ने 99.2 और रक्षित ने 99.1 परसेंटाइल हासिल किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर