चेन स्नेचिंग का आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 15 जून (हि.स.)। पुलिस ने महिला के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र छीनने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चेन व मंगलसूत्र बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 11 जून को मुनेश पत्नी सुनील कुमार निवासी गणेशपुर, रुड़की ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा उसके गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीन कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली गंगनहर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले युवक को अंडरपास तेल्लीवाला रुड़की के पास से गिरफ्तार करते हुए छीने गए आभूषण एवं वारदात में प्रयोग की गई बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कुलदीप पुत्र कंवरपाल निवासी मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर