शहद इकट्ठा करने गया व्यक्ति लापता

डायमंड हार्बर, 15 जून (हि.स.)। जंगल में शहद इकट्ठा करने गया व्यक्ति लापता हो गया। घटना शनिवार सुबह दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन इलाके की है। लापता व्यक्ति का नाम गोपाल मल्लिक है। वह पाथरप्रतिमा जी-प्लॉट ग्राम पंचायत के निवासी हैं।

सूत्रों के अनुसार, गोपाल जंगल से शहद और केंकड़े एकत्र कर परिवार का पेट पालते थे। शनिवार सुबह वे सुंदरबन के घने जंगल में गए लेकिन काफी देर बाद भी नहीं लौटे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह रॉयल बंगाल टाइगर का शिकार हो गए हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक उनका शव बरामद नहीं किया जा सका है। वन विभाग की ओर से सुंदरबन इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

बताया जा रहा है कि वे और उनका परिवार भुखमरी और गरीबी से जूझ रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। .

उनके साथियों के अनुसार, शनिवार सुबह जंगल से शहद इकट्ठा करने गए गोपाल को बाघ उनके आंखों के सामने उठाकर सुंदरवन के घने जंगल में ले गया। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर