बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 20 घायल

कूचबिहार, 09 मई (हि.स.)। यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में 20 यात्री घायल हो गए है। हादसा गुरुवार को जिले के माथाभांगा इलाके में घटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दिन माथाभांगा से कूचबिहार जा रही एक यात्री बस विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक ट्रक से टकरा गई। हादसा बस चालक द्वारा टोटो को ओवरटेक करने के दौरान हुई है। हादसे में ट्रक चालक सहित 20 लोग घायल हो गए। जिनमें बच्चे, महिला व पुरुष शामिल है। इधर, घटना की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बरामद कर इलाज के लिए माथाभांगा महकमा अस्पताल भेज दिया।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, हादसे में 20 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से चार का इलाज माथाभांगा महकमा अस्पताल में चल रहा है। एक की शारीरिक स्थिति खराब होने के कारण उसे कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस बीच सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर माथाभांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर