सियालदह डिवीजन में एक बार फिर रद्द की जाएगी ट्रेनें

कोलकाता, 15 जून (हि.स.)। पूर्व रेल के सियालदह डिवीजन में एक बार फिर ट्रेनें रद्द की जाएगी जिससे यात्रियों को फिर से परेशानियो का सामना करना पड़ेगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, शनिवार और रविवार को कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

पिछले सप्ताह ही मरम्मत और सिग्नलिंग कार्य के कारण सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से पांच बंद रखे गए थे जिससे रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी थी।

पूर्व रेलवे के मुताबिक दमदम और बारानगर स्टेशनों के बीच अप लाइन पर शनिवार रात 10:30 बजे से रविवार सुबह 6:30 बजे तक काम जारी रहेगा। वहीं, दमदम और बेलघरिया स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइनें शनिवार रात 11:40 बजे से रविवार सुबह 5:40 बजे तक काम किया जाएगा जिसके लिए कई ट्रेनों को इस अवधि के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया है। वहीं कुछ एक्सप्रेस ट्रेन के रूट भी कम किए गए हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, शनिवार को सियालदह डानकुनी लाइन पर अप 32249 और डाउन 32252 लोकल रद्द रहेगी। रविवार को सियालदह-डानकुनी लाइन पर अप 32211, अप 32213, अप 32215 और अप 32217 लोकल और डाउन 32212, डाउन 32214, डाउन 32216 और डाउन 32218 लोकल रद्द रहेंगे। वहीं, शनिवार को कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। जिसमें कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस शामिल हैं। शनिवार को ये ट्रेनें दमदम-डानकुनी के बजाय दमदम-नैहाटी-बंडेल के रास्ते चलेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर