नए 17 जिलों के रिव्यू आदेश पर कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

जयपुर, 15 जून (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। मामला पिछली कांग्रेस सरकार में बने 17 नए जिलों और तीन संभाग के गठन को लेकर भाजपा सरकार के रिव्यू के आदेश देने का हैं। चौधरी से नए जिलों के रिव्यू को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल के लिए आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए कहा कि अब इन जिलों को कोई कैंसिल नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा कि 'ये सपना देख रहे हैं। सभी नए जिले निरस्त नहीं हो सकते। नए जिले बन गए इनका काम शुरू हो गया। अब किसी का भी बाप इनको बदल नहीं सकता है।'

कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने ये बयान दो दिन पहले अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान दिया था। नव निर्वाचित बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सम्मान कार्यक्रम में वे भी जैसलमेर साथ आए थे। इस दौरान उन्होंने जिलों व संभागों के बीजेपी द्वारा रिव्यू करने के सवाल पर ये बयान दिया था। भजनलाल सरकार ने प्रदेश में पिछले साल बनाए गए 17 नए जिलों और तीन संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने व इस फैसले का रिव्यू करने के उद्देश्य से एक मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है। राजस्थान की पिछली सरकार में नवगठित 17 जिलों और तीन संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण रूप देने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है। ये कमेटी नए जिलों के गठन पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर