सिरसा में नशे की ओवरडोज़ से युवक की मौत

सिरसा, 16 जून (हि.स.)। उपमंडल डबवाली के गांव लोहगढ़ में नशे की ओवरडोज से एक 25 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना देकर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों का दावा है कि यहां पहले भी नशे के कारण कई युवकों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार युवक अजय काफी लंबे समय से नशे की लत में पड़ा हुआ था, शनिवार को नशे की ओवरडोज से वह गांव के बीच स्थित खंडहर मस्जिद में बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई और वह उसे घर ले आए। रविवार को परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस बारे में पुलिस को कई बार सूचित किया जा चुका है लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर

   

सम्बंधित खबर