हेरोइन के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

Three including women held with heroin in Morigaon

मोरीगांव (असम), 16 जून (हि.स.)। मोरीगांव पुलिस द्वारा हेरोइन के साथ एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोरीगांव के मिकिरभेटा से अमजत अली, सहनाज और फकीर उद्दीन नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हेरोइन से भरा 77 कंटेनर बरामद किया गया।

कंटेनर के साथ जिसका वजन 104 ग्राम और कंटेनर के बिना 8.6 ग्राम बताया गया है। तीनों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर