शिक्षा मंत्री ने श्रीमती भवरी बाई घेवरचंद जी सुराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का उद्घाटन किया

पाली, 16 जून (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को पाली में माइक्रो लैब्स, बेंगलोर के मालिक दिलीप सुराणा बंधुओ द्वारा निर्मित श्रीमती भवरी बाई घेवरचंद जी सुराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बलराई के भवन का उद्घाटन किया। यह भवन 8 करोड़ की लागत से बनाया गया है। विद्यालय भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसके निर्माण का सारा खर्च दिलीप सुराणा बंधुओ ने उठाया है। स्कूल के सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जायेगी।

उद्घाटन कार्यक्रम मे शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के अतिरिक्त विशिष्ठ अतिथि के रूप मे पशुपालन, डेयरी,गोपालन व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद पाली पी पी चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद परख, जिला कलेक्टर पाली लक्ष्मीनारायण मंत्री, बलाराई सरपंच केसाराम कुमावत सहित अन्य अधिकारी एवं सुराणा परिवार के सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर