पुणे में सूखाग्रस्त स्थिति को लेकर शरद पवार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मुंबई, 17 जून (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा शरद) के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे जिले में सूखाग्रस्त स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। इस पत्र में शरद पवार ने पुणे जिले के सूखाग्रस्त स्थिति पर तत्काल उपाय योजना किए जाने के लिए चर्चा करने के लिए बैठक बुलाने की मांग की है। मुख्यमंत्री शिंदे ने अभी तक इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

शरद पवार ने कुछ दिन पहले पुणे जिले के सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा किया था। इस मौके पर उन्होंने किसानों की कठिनाइयों और समस्याओं को जानकर उन्हें हरसंभव मदद करने का वादा किया था। इसी के तहत अब शरद पवार ने इस दौरे का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। पवार ने अपने पत्र में कहा है कि पुणे जिले में पारंपरिक सूखे की स्थिति को दूर करने के लिए स्थायी उपाय करने की आवश्यकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ-साथ जल संरक्षण मंत्री और जल आपूर्ति मंत्री की उपस्थिति में मुंबई में एक बैठक आयोजित की जानी चाहिए। पुणे जिले के पुरंदर, इंदापुर, बारामती और दौंड तहसील के कई गांवों में सूखे की वजह से स्थिति बदतर बन गई है। इन क्षेत्रों में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरु की गई पुरंदर उपसा सिंचाई योजना, गुंजवानी परियोजना, जनाई-शिरसाई उपसा सिंचाई योजना के कार्यान्वयन को लेकर कई समस्याएं आ रही हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील

   

सम्बंधित खबर