सिरसा: लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया गया विशेष जल संरक्षण अभियान

सिरसा,17 जून (हि स)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल स्वच्छता सहायक संगठन के सयुक्त तत्वाधान में सोमवार को खंड रानियां के गांव चकराईया, अबूतगढ, ढाणी प्रताप सिंह, गिदडावाली व गोबिंदपुरा में विशेष जल संरक्षण अभियान चलाया गया। खंड संसाधन सयोजक डॉ. बलदेव राज के नेतृत्व में इस विशेष जल संरक्षण अभियान में ग्रामीणाें को जागरुक किया गया।

इस अभियान के तहत घर घर जाकर पानी सप्लाई व क्लोरिनेशन की जांच करना, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों में पानी कनेक्शन को चेक करना, अवैध, अस्वच्छ, बिना टैप कनेक्शन की पहचान करना, साथ ही ऐसे नलों की पहचान करना जिसके पानी का प्रयोग हरी सब्जियों को उगाने या अन्य व्यावसायिक कार्यों में किया जा रहा है। जिसके कारण जन स्वास्थ्य विभाग को पीने का पानी घरो में ना पहुंच पाने की शिकायतें मिल रही है,। उप मंडल अभियंता राम रखा ने बताया कि यह अभियान शहरी व सभी ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा, ताकि सभी को स्वच्छ जल मुहैया करवाया जा सके। जो भी समस्याएं हैं उन सभी को चिन्हित करके उन सभी को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाएगा तथा जिन लोगों द्वारा पानी का दुरुपयोग किसी भी तरीके से किया जा रहा है, उनके खिलाफ विभाग द्वारा नोटिस जारी करके जुर्माने के अतिरिक्त सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र भाटिया ने बताया कि पेयजल बर्बादी का कारण बन रहे अवैध कनेक्शन काटने का अभियान बहुत ही जल्द चलाया जाएगा।

है। उन्होंने बताया कि पांचो गावों की अवैध, अस्वच्छ, बिना टूटी नल कनेक्शन, हरी सब्जी व हरा चारा लगाने वाले लोगों की रिपोर्ट तैयार करके विभाग को सौपी जा चुकी है, सर्वे के दौरान यह पाया गया है कि 38 घरों द्वारा पानी का प्रयोग सब्जी या हरा चारा लगाने में, 16 नलों पर टूटी नही मिली, 7 नल अस्वच्छ मिले है, 55 नलों पर स्टैंड पोस्ट नही मिले, 18 घरों में ओवर हैड टैंक पर बॉल नही पाए गए, जिस पर विभाग जल्द ही टीम गठित करके इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा जो पानी बर्बादी पर तुले हुए है। उन्होंने बताया कि यदि ग्रामीणों को पेयजल से संबंधित कोई शिकायत है तो विभाग के टोल फ्री नम्बर 18001805678 पर सम्पर्क कर सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

   

सम्बंधित खबर