मौरंग की धुलाई पर प्रशासन सख्त, 13 वाहनों के खिलाफ की गई कार्यवाही

जालौन, 17 जून (हि.स.)। उपजिलाधिकारी सदर सुरेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को राठ रोड उरई पर भूमिगत जल ट्यूबवेल के पानी से मोरंग धुलने वाले ट्यूबवेलों एवं ओवरलोड 13 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की है।

उन्होंने बताया कि लगातार जनपद में शिकायत मिल रही थी कि भूमिगत जल ट्यूबवेल के पानी से मोरंग धुलने का काम हो रहा है। इसे संज्ञान लेकर सोमवार को कार्रवाई की गयी और मोरंग की धुलाई में संलिप्त पाये जाने वाले तीन ऐसे ट्यूबवेलों के कनेक्शन काटे गये हैं। वहीं, धुलाई करने वाले यंत्रों चार पम्पिंग मशीन को अपने कब्जे में ले लिया गया। 13 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुये उन्हें थाना डकोर में खड़ा कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल /दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर