खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने खिलाड़ियों को दी फ्री क्रिकेट अकादमी की सौगात

जयपुर, 17 जून (हि.स.)। राजस्थान सरकार में युवा मामले और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में युवा खिलाड़ियों को फ्री क्रिकेट एकेडमी की सौगात दी है। इससे बच्चों और युवाओं का क्रिकेट समेत अन्य खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा और राज्य को कई प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे, जो वैश्विक स्तर पर राजस्थान का नाम रोशन कर भारतीय तिरंगे का परचम लहराएंगे। फ्री क्रिकेट एकेडमी में निरंतर नए-नए अत्याधुनिक खेल उपकरण और सुविधाओं व मैदान के सौंदर्यीकरण से राजस्थान देश में खेल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर