पैरापिट से टकराने के बाद कार में लगी आग, तीन लोग बाल-बाल बचे

हमीरपुर, 17 जून (हि.स.)। नादौन व्यास ब्रिज की दूसरी ओर मझीण चौक के नजदीक उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब देर रात करीब 1:00बजे एक कार ज्वालाजी की ओर से आ रही थी और व्यास पुल के नजदीक सड़क के किनारे बने एक पैरापिट से टकराने के बाद उसे गाड़ी में भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कार कि में सवार तीनों ही लोग आग लगते ही कार के शीशे तोड़कर बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार आग की लपटों में समा गई। घटनास्थल के समीप बने एक होटल के कर्मचारी आवाज सुनकर बाहर आ गए जब तक कार में सवार लोग तीनों ही लोग बाहर निकल चुके थे और कार को आग लग चुकी थी । होटल के कर्मचारियों ने पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचित किया मौका पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया परंतु जब तक कार जलकर राख हो चुकी थी क्रेन की मदद से कार को सड़क के एक किनारे पर धकेला गया ताकि रोड अवरुद्ध न हो । गाड़ी में सवार तीनों ही लोगों को हल्की चोटें आई है जिनका उपचार नादौन अस्पताल में चल रहा है। मौका पर पहुंची पुलिस ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों के बयान कलमबद् किए| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील

   

सम्बंधित खबर