सूने मकान से 24 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग /रायपुर, 18 जून (हि.स.)। भिलाई के रुआबांधा स्थित एनएसपीसीएल कॉलोनी में दो सूने मकानों में चोरों ने धावा बोला और एक मकान से 24 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दूसरे मकान में कितनी चोरी हुई इसका खुलासा मकान मालिक के आने के बाद होगा। चोर 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, डायमंड की अंगूठी समेत 25 हजार रुपये चोरी कर ले गए।

भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया है कि एनएसपीसीएल कॉलोनी ब्लॉक-C/5 क्वॉर्टर-8 निवासी एटीपीसी सेल पावर कंपनी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर मयुरेश मोनल (37 वर्ष) ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत करता ने बताया है कि वे 14 जून को परिवार के साथ हैदराबाद गए थे। 17 जून को पड़ोसी निशांत जैन ने फोन पर उन्हें घर का दरवाजा खुला होने और चोरी की जानकारी दी। चोरी की जानकारी मिलते ही मयुरेश तुरंत फ्लाइट पकड़कर घर पहुंचे। घर पहुंचकर देखा और बताया कि आलमारी के सेफ में रखे सोने चांदी के जेवर और लगभग 25 हजार रुपये कैश गायब था। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 24 लाख की चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीव्ही फुटेज की जांच कर चोरों की पता तलाशी में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा / गेवेन्द्र

   

सम्बंधित खबर