मैदान में खड़ी कारों में लगी आग, तीन कारें जलकर राख

हल्द्वानी, 18 जून (हि.स.)। आज सुबह गाड़ी के एक शोरूम के ठीक बगल के मैदान में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बामुश्किल काबू पाया।

बताया गया है कि कार का शोरूम गोरापड़ाव के पास है। इसके ठीक बगल में शोरूम का ग्राउंड है, जहां पर कई पुरानी गाड़ियां खड़ी होती हैं। इनमें तीन खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। गाड़ियां पूरी तरह से जल गईं। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/दधिबल

   

सम्बंधित खबर