यादुका हत्या कांड मामले में एसआईटी से जांच हो

पूर्णिया, 19 जून (हि. स.)। पूर्णिया के अर्जुन भवन में सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा क्षेत्र सहित प्रदेश की विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि अपराधिक घटनाओं को शहर में रोकना आवश्यक है। आम आवाम तभी शांति से रह सकेंगे जब अपराध की घटना नहीं हो।

उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एक व्यवसायी की फिरौती देकर हत्या का जो मामला सामने आया है। उसकी हम एसआईटी से जांच की मांग करते है। इसमें जो भी विधायक अथवा मंत्री शामिल है। उसकी भी जांच होनी चाहिए। सांसद ने पूर्णिया से दलाल माफिया को खत्म करने कि बात दुहराई। पूर्णिया में दलाली और माफिया गिरी अपने चरम सीमा पर है, जिसे दूर करना आवश्यक है। इसके समाप्त होने के बाद ही पूर्णिया लोकसभा को एक आदर्श लोकसभा क्षेत्र बनाने कि बात हो सकती है। और हमारा प्राण है कि हम पूर्णिया लोकसभा को एक आदर्श लोकसभा बनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

   

सम्बंधित खबर