सिरसा: योग को दैनिक जीवन में शामिल किया जाना जरूरी: आर.के. सिंह

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फाइनल रिहर्सलशहीद भगत सिंह स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल करतेशहीद भगत सिंह स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल करते

सिरसा, 19 जून (हि.स.)। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम के हॉकी मैदान में फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त आर.के. सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। फाइनल रिहर्सल में भारी संख्या में स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों, आमजन, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

उपायुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना। योग स्वस्थ जीवन जीने का विज्ञान है, इसलिए इसे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून (शुक्रवार) को सुबह 6.00 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम के हॉकी मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को योग अवश्य करना चाहिए। आज योग का महत्व पूरी दुनिया जानने लगी है और यह हमें हमारी संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का काम भी करता है।

वहीं, कार्यक्रम के मद्देनजर योग मैराथन का आयोजन किया गया। योग मैराथन को अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बाल भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई। योग मैराथन में स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों, आमजन, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, जिला परिषद के सीईओ सुभाष चंद्र, सीएमओ एमके भादू, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राज कुमार, डीएफओ जगदीश चंद्र, जिला रेडक्रास के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, वरिष्ठ नागरिक लालचंद गोदारा सहित भारी संख्या में खिलाड़ी, स्कूली बच्चे, आमजन, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन/संजीव

   

सम्बंधित खबर