जलती चिता से फैली श्मशान में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

हल्द्वानी, 19 जून (हि.स.)। इन दिनों गर्म मौसम के चलते आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को राजपुरा स्थित श्मशान घाट में आग लग गई, जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

आग लगने की सूचना तत्काल श्मशान घाट के कर्मचारियों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फायर अधिकारी मिंदर पाल सिंह ने बताया कि श्मशान घाट में चिता जल रही थी, जिसकी लपटों से पास में रखे बांस में आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर