इज़हार अहमद शाह ने बसपा छोड़कर थामा रालोद का दामन

लखनऊ, 19 जून (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के क़द्दावर नेता इज़हार अहमद शाह ने बुधवार को इस्तीफ़ा देते हुए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में कार्यालय पर केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के हाथों पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

उल्लेखनीय है कि इज़हार अहमद शाह का परिवार कई दशकों से बहराइच व देवीपाटन मंडल की राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है। श्री शाह वर्ष 2006 से सक्रिय राजनीति में हैं और बसपा के टिकट से माटा विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। साथ ही बसपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे चुके हैं।

इस मौके पर रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने कहा कि पार्टी को पूर्वांचल व देवीपाटन मंडल के क्षेत्र में मजबूत करने पर फ़िलहाल ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उन्हें ऐसे चेहरों की तलाश थी जो साफ सुथरे व बेहतर राजनीति के पक्षधर हो। बसपा छोड़कर इज़हार अहमद शाह के रालोद में आने से वह कमी दूर होगी और पूर्वांचल में भी पार्टी का जनाधार बढ़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

   

सम्बंधित खबर