अवैध लोडेड देशी मास्केट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

सहरसा,19 जून (हि.स.)।जिले में सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट ओपी अध्यक्ष को बुधवार की सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में दो अपराधी को दो अवैध मास्केट और उनके दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि पतरघट ओपी अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि भद्दी गांव वार्ड नंबर 20 निवासी सुरेश पासवान उर्फ सुबीन पासवान के पुत्र हनुमान पासवान उर्फ बजरंगी अपने घर में अवैध हथियार के साथ पहुंचे हुए हैं। सूचना पर छापामारी की गई। जिसमें हनुमान पासवान उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार किया गया। उनके घर से एक अवैध देसी लोडेड मार्केट बरामद किया गया।

पूछताछ किए जाने पर बजरंगी द्वारा बताया गया कि उक्त हथियार उन्हें भद्दी फाड़ी टोला वार्ड नंबर 13 निवासी स्व बद्री नारायण यादव के पुत्र सुरेश यादव द्वारा दिया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस बजरंगी को साथ लेकर सुरेश यादव के घर पर छापामारी किया। पुलिस को आते देख दरवाजे पर बैठे दो लोग भागने लगे। जिसमें से एक को खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ में आए युवक सुरेश यादव के पुत्र अंशु कुमार थे। जिसके बाद उनके घर की तलाशी ली गई। जहां एक लोडेड देशी मार्केट बरामद हुआ।

पुलिस को देखकर भागे अपराधी सुरेश यादव बताया गया। वह गलीकूची का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।जिसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में पतरघट थाना अध्यक्ष अजय पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार , चालक सिपाही नीरज कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर