सिरसा: घर से सोने-चांदी के जेवर व कैश चुराकर घर में लगाई आग

सिरसा,20 जून (हि.स.)। गांव वैदवाला में चोरों ने एक मकान में वारदात को अंजाम देने के बाद आग लगा दी। घटना के समय मकान मालिक सह परिवार अमृतसर गया हुआ था। सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को मकान मालिक का बयान दर्ज करके अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार गांव वैदवाला निवासी गुरमेज सिंह खेतीबाड़ी करता है। गुरमेज सिंह का कहना है कि वह 17 जून को अपने परिवार के साथ अमृतसर चला गया था। पीछे से 18 जून को चोर मकान में घुस गए और वारदात को अंजाम देने के बाद मकान में आग लगा दी। गुरमेज सिंह का कहना है कि मकान से धुआं निकलता देखा पड़ोस के लोगों ने उसे और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गुरमेज सिंह का कहना है कि 18 जून को वह अपने घर वापस लौटा। इस दौरान मकान में काफी सामान जला मिला और अलमारी में से सोने की चेन, चांदी के कड़े व 21 हजार रुपये गायब मिले। जांच अधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि गुरमेज सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन

   

सम्बंधित खबर