अस्सी गेस्ट हाउस में होटल की रिसेप्शनिस्ट ने लगाई फांसी,पुलिस छानबीन में जुटी

वाराणसी,20 जून (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार को 24 वर्षीय एक होटल की रिसेप्शनिस्ट संध्या यादव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भैरवनाथ (कोतवाली) निवासी गणेश यादव की तीन बेटियां और एक बेटा है। सबसे छोटी बेटी संध्या अस्सी स्थित पैराडाइज गेस्ट हाउस में नौकरी करती थी। गणेश यादव की दूसरी बेटी किरण यादव का 11 दिन बाद विवाह है। जिसका बीते मंगलवार को रिंग सेरेमनी हुई थी। बहन की रिंग सेरेमनी के बाद संध्या आज सुबह गेस्ट हाउस पहुंची। जहां उसका होटल प्रबंधन से विवाद हो गया। इसके बाद वह निकट स्थित गेस्ट हाउस प्रणिता में पहुंची। रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारियों से फ्रेश होने के लिए जाने के लिए बोली और आईडी नहीं होने के बारे में बताई। पड़ोस के होटल में काम करने के कारण उसे गेस्ट हाउस के कर्मी भी जानते थे। इसके बाद संध्या गेस्ट हाउस के कमरे के भीतर गई और पंखे के हुक में अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। संध्या के फांसी लगाने के कुछ देर बाद पैराडाइज गेस्ट हाउस में काम करने वाली कर्मचारी तान्या द्विवेदी कुछ लोगों के साथ प्रणिता गेस्ट हाउस पहुंची। गेस्ट हाउस में सभी जिस कमरे में संध्या गई थी उसका दरवाजा खोलने लगे। यह देख गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस से सूचना मिलने पर मृत संध्या के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ में होटल कर्मी तान्या द्विवेदी ने बताया कि सहकर्मी संध्या का संकुलधारा पोखरा निवासी किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। उसी लड़के ने ही मुझे फोन कर संध्या के फांसी लगाने की जानकारी दी और मौके पर जाने के लिए कहा। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। भेलूपुर पुलिस ने छानबीन और पूछताछ के बाद पैराडाइज गेस्ट हाउस के चार कर्मचारियों के मोबाइल के साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी कब्जे में लिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि घटना की जांच हो रही है। प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर