कुलपति डॉ. चंदेल 21 जून को ''कर्नल कमांडेंट'' की उपाधि से होंगे सम्मानित

एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक अजय महाजन करेंगे अलंकृत

रायपुर, 20 जून (हि.स.)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा ‘‘कर्नल कमांडेन्ट’’ मानद रैंक प्रदान की गई है। 21 जून को डॉ. चंदेल को छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन कर्नल कमांडेन्ट की मानद उपाधि से अलंकृत करेंगे।

कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित अलंकरण समारोह में महाजन द्वारा डॉ. चंदेल को कर्नल कमांडेन्ट की उपाधि तथा नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा एनसीसी सेवा संचालित करने वाले विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कर्नल कमांडेन्ट की उपाधि से सम्मानित किया जाता है। डॉ. चंदेल इस वर्ष छत्तीसगढ़ में एनसीसी कर्नल कमांडेन्ट की उपाधि से सम्मानित किये जाने वाले एकमात्र कुलपति हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

   

सम्बंधित खबर