अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को, सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा राज्य स्तरीय समारोह

जयपुर, 20 जून (हि.स.)। ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग‘ थीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुक्रवार, 21 जून को दसवीं बार अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। राजधानी समेत प्रदेश के सभी शहरों- गांवों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।

राजस्थान में आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होने वाले योगाभ्यास के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को आयुर्वेद विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा अंतिम रूप दिया गया। उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा द्वारा गुरुवार को तैयारियों का अवलोकन किया गया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमन पंवार, आयुर्वेद विभाग की शासन सचिव पूनम, संयुक्त शासन सचिव कैलाश चन्द यादव ने तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निदेशक डॉ. आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल एवं विधानसभा सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, पार्षद, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडियाकर्मियों, विभिन्न स्वयंसेवी योग संस्थानों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर