देहरा विस उपचुनाव के लिए अल्पेश कुमार व्यय पर्यवेक्षक तैनात

धर्मशाला, 20 जून (हि.स.)। निर्वाचन आयोग ने देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए अल्पेश कुमार त्रिकमलाल परमार आईआरएस को व्यय पर्यवेक्षक तैनात किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक का कैंप कार्यालय जल शक्ति विभाग विश्राम गृह देहरा में निर्धारित किया गया है। कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी अपने सुझाव अथवा शिकायत उनके मोबाइल नंबर 9805663964 तथा दूरभाष नंबर 01970-290562 पर कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर