जींद:चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में मनाया गया जिला स्तरीय योग दिवस समारोह

जींद, 21 जून (हि.स.)। जिला स्तरीय योग दिवस समारोह चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सुबह छह बजे आयोजित किया गया। योग दिवस समारोह में विधायक डा. कृष्ण लाल मिढ़ा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा डीसी मोहम्मद इमरान रजा योग दिवस समारोह की अध्यक्षता की। शुक्रवार को सबसे पहले भगवान धन्वंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद हिसार में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायब सिंह के संदेश का लाइव प्रसारण दिखाया गया। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का भी सीधा प्रसारण साधकों को दिखाया जाएगा।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अमित रोहिला ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर साल योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा जिले के प्रत्येक खंड स्तर पर भी योगा कार्यक्रम आयोजित किए गए। अलेवा में नगर परिषद चेयरपर्सन डा. अनुराधा, जुलाना में जिला परिषद वाइस चेयरमैन सतीश कुमार, नरवाना में कॉन्फेड चेयरमैन कर्मवीर सैनी, पिल्लूखेड़ा में एसडीएम जींद राकेश सैनी, सफीदों में नगर पालिका चेयरपर्सन अनीता रानी बिट्टा, उचाना में लेंड मोरगेज बैंक चेयरमैन अमरपाल राणा, उझाना में गौसेवा आयोग के चेयरमैन स्वर्ण गर्ग मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपना संदेश देते हुए कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने की कला है। योग क्रियाओं को अपनाकर हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि योग से बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होते हैं। युवक कुरीतियों से दूर रहकर योग की क्रियाओं में लगाकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। उन्होंने स्वयं योगाभ्यास किया तथा बताया कि योग से शरीर को ऊर्जा मिलती है और मानसिक सुख की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि देश में लाखों बीमार व निराश लोगों को योग व प्राणायाम से नया जीवन मिला है। अमेरीका जैसे विकासशील देशों में दवाओं व नशे पर लाखों लोग बहुत भारी खर्च करते थे, लेकिन अब भारतीय योग पद्धति को अपनाकर लाखों लोग दवाओं व नशे से मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रगान के साथ जिला स्तरीय योग दिवस का समापन हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन

   

सम्बंधित खबर