बीएसएफ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण और साइकिल रैली का किया आयोजन

सिलीगुड़ी, 05 जून (हि.स.)। मिशन माई लाइफ एम्प्लीफिकेशन और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 93वीं वाहिनी बीएसएफ के सीमा जवानों की तरफ से वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन कमांडेंट 93 बटालियन बीएसएफ एस.के. सिंह के नेतृत्व में किया गया।

इसके अलावा, एसटीसी बैकुंठपुर के कमांडेंट आर. के. श्रीवास्तव की उपस्थिति में सिलीगुड़ी कमिश्नरेट से बंगाल सफारी तक भी एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वच्छता अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण भी किया गया। साइकिल रैली में बीएसएफ कर्मी, वन वन्य कर्मी व स्थानीय गणमान्य लोग आदि शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि पर्यावरणीय चुनौतियों पर प्रकाश डालने के लिए प्रतिवर्ष दिनांक पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर