जगदलपुर : पाथरी के दो धर्मांतरित परिवार के पांच सदस्य की मूल धर्म में हुई वापसी

जगदलपुर, 21 जून (हि.स.)। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाथरी निवासी धर्मांतरित इसाई धर्म अपनाये दो परिवार अपने मूल आदिवासी धर्म में वापसी 6 गांव के पुजारी, गायता, सीरहा, नाईक, पाइक की उपस्थिति में आदिवासी रीति रिवाज से ग्राम देवी देवताओं को मानने का संकल्प के साथ घर वापसी करवाया गया। धर्मांतरित परिवार के सदस्यों ने बताया कि किसी कारणवश दोनों परिवार के पांच सदस्य इसाई धर्म पांच वर्ष पूर्व अपना लिए थे। आज शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों के समक्ष ग्राम देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर मूल धर्म में वापसी की।

धर्मांतरित परिवार के सदस्य सुकू पिता कोदू, सुदनी पति सुकू, लक्ष्मी पिता सुकू एवं कपूर पिता सुखमन, कारी पति सुखमन इसाई धर्म के रीति रिवाज को मानने लगे थे। ग्रामीणों के समक्ष इन्होंने अपने मूल धर्म में लौटने की इच्छा जताने पर गांव के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में आदिवासी रीति रिवाज परंपरा अनुसार ग्राम देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर दोनों परिवार को मूल धर्म में वापसी किया गया। ग्राम पुजारी के द्वारा शुद्धिकरण कर दोनों परिवार के सदस्यों को ग्राम देवी देवता को मानने संकल्प दिलाया। इस दौरान नाईक समलूराम, पाइक विसनाथ, ग्राम प्रमुख लखुराम, राजमन, मानकु, प्रताप, नकुलराम, रामुराम, पुरन सिँह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर