आदि कैलाश से लौटते समय मुख्यमंत्री से कुटी गांव के लोगों ने की भेंट

देहरादून, 21 जून (हि.स.)। आदि कैलाश से लौटते समय मुख्यमंत्री से मनमोहक दृश्यों से परिपूर्ण, हिमालय की तलहटी में स्थित कुटी गांव में स्थानीय लोगों ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति से मिले असीम स्नेह एवं आशीर्वाद से मन अभिभूत है।

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन एवं तीर्थाटन का सुनियोजित विकास कर रही है, इसके परिणामस्वरूप अब सीमांत क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व रूप से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि गुंजी, कुटी, नाभीढांग जैसे अनेक गावों में बड़ी संख्या में बने होमस्टे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में यह स्थान धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ ''समृद्ध उत्तराखण्ड'' के संकल्प को साकार करने में मददगार साबित होगा।

हिन्दुस्था समाचार/राजेश

/प्रभात

   

सम्बंधित खबर