विश्व रक्तदान दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच शुक्रवार को लगाएगा रक्तदान शिविर

खूंटी, 13 जून (हि.स.)। नगर की जानीमानी सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर शुक्रवार को स्थानीय राजस्थान भवन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर की शुरुआत सबह 09 बजे से होगी।

मंच के अध्यक्ष अखिल सरावगी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की खूंटी नगर शाखा निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। रक्तदान शिविर कों हमेशा खूंटी के लोगों का सहयोग और समर्थन मिलता रह है। इस बार भी उनका पूरा सहयोग मिलेगा। रक्तदान प्रभारी विशाल जैन ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि शिविर में रक्तदान अवश्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/पवन

   

सम्बंधित खबर