विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ संवेदनशील पोस्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया

श्रीनगर, 06 जून (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के एक छात्र द्वारा एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ संवेदनशील सामग्री पोस्ट करने की घटना का संज्ञान लिया है। पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन करण नगर में मामला दर्ज किया है और आम जनता से अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है।

श्रीनगर पुलिस ने जीएमसी एसजीआर प्रशासन से सूचना मिलने पर थाना करणनगर में धारा 153, 153ए, 295ए, 505(2) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। श्रीनगर पुलिस ने कहा कि आम जनता से अपील है कि वे अफवाह व झूठी जानकारी फैलाने से बचें। उन्हें असामाजिक तत्वों के झूठे प्रचार का शिकार नहीं बनना चाहिए। भड़काऊ कृत्य व उकसाने में शामिल पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर