बरेली में 900 कैमरों की निगरानी फेल.... शहर में हुई गैंगवार

बरेली,22 जून (हि.स.)। जनता की 166 करोड़ की गाढ़ी कमाई की लागत आग के हवाले हो रही जिसकी नज़ीर सौ फुटा रोड से आगे देखने को मिली। दो पक्ष में जमकर फायरिंग हुई। शहर मे तीसरी आंख बनकर लगाए गए 900 कैमरे उस वक़्त धराशाई हुए जब सौ फुटा पर एनीमल मूवी की स्टाइल में आमने -सामने फायरिंग हो रही थी। बदमाशों को न तो मौत का खौफ़ नज़र आ रहा था और न पुलिस का डर।

जानकारी के मुताबिक थाना इज्जतनगर के मेन चौराहे पर सुबह अचानक से एक के बाद एक गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गईं। आमने-सामने फिल्मी स्टाइल में फायरिंग चल रही थी। इस फायरिंग की निगरानी कर रहे शहर में चप्पे -चप्पे पर लगे 900 कैमरे यह मज़र देख रहे थे। यहां तक की इस फायरिंग पर राहगीरों की भी नजर थी और वह छुपकर मोबाइल में वीडियो शूट कर रहे थे। चौराहे पर फायरिंग के बीच निकलती गोलियां सड़क पर बिखर रही थी। पुलिस कहां थी किसी को नहीं पता था। जिसके कई वीडियो भी वायरल हुए। इज्जतनगर के पीलीभीत बाईपास रोड पर एक बिल्डर के गुर्गे सुबह जमा होकर प्लांट कब्ज़ाने के लिए पहुंचे। वहां दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। फिर क्या था दोनों पक्ष में जमकर एनिमल मूवी की तरह गैंगवार चली। तमंचे से निकलने वाली गोलियां लगातार सड़क पर गिरती रही 30 मिनट चली फायरिंग में पुरानी फिल्मों की तरह जब तक पुलिस आई तब तक बदमाश भाग चुके थे। वहीं बदमाशों ने एक जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर