उप्र में 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, लखनऊ-प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले

लखनऊ, 22 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादला शुरू हो गया है। इसी क्रम में शासन ने बीती रात को लखनऊ, प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर समेत 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर रहे एसबी शिरडकर को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उनकी जगह पर अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस आयुक्त लखनऊ की नवीन जिम्मेदारी मिली है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को एडीजी बरेली जोन भेजा गया है। वही, एक या दो दिन में प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर का नाम सामने आ जाएगा। अभी यहां पर पुलिस कमिश्नर की तैनाती को होल्ड कर दिया गया।

इसी तरह प्रतिक्षरत रहे विनोद कुमार को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है। पीडी पालसन को एडीजी प्रशिक्षण, के. सत्यनारायण को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह का तबादला कर दिया गया है। पुलिस आवास निगम के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी. काे रेलवे का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एल वी. एंटनी देव कुमार का भी तबादला करते हुए उत्तर प्रदेश सीबीसीआईडी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। यूपी सुरक्षा के अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल को यूपी के विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार समेत 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर