हिसार: अग्रोहा धाम में बनाया जाएगा भगवान श्री रामचंद्र जी का दरबार: बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में जो भी व्यक्ति दर्शन करने आता, उसकी हर मनोकामना होती पूरी

हिसार, 22 जून (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा धाम में भगवान श्री राम जी का दरबार बनाया जाएगा। उन्होनें कहा कि अग्रोहा धाम में जो कोई दर्शन करने आता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। वे शनिवार को अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, भंडारा व समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में विचार रख रहे थे।

उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जिसके साथ देश के नागरिकों की भावना जुड़ी हुई है। अग्रोहा धाम देश में एकमात्र माता महालक्ष्मी जी का शक्तिपीठ है और अग्रोहा की खुदाई में बाबा हनुमान जी की प्रतिमा निकली थी। अग्रोहा धाम में बाबा हनुमान जी का मंदिर व पहाड़ों पर स्थित बाबा जी विशाल 90 फुट ऊंची प्रतिमा बनी हुई है। अग्रोहा धाम में जो भी भक्त दर्शन के लिए आता है उसकी हर मनोकामना माता लक्ष्मी जी व बाबा हनुमान जी पूरी करते हैं। उसके परिवार में हमेशा सुख-शांति व खुशियां बनी रहती है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में भगवान श्री रामचंद्र जी का दरबार बनाया जा रहा। राम दरबार की मूर्तियां अग्रोहा धाम में आ चुकी है। धाम में 400 मीटर लंबी गुफा में स्थित माता वैष्णो देवी जी, बाबा अमरनाथ जी की गुफा, श्री तिरुपति बालाजी का मंदिर के साथ-साथ महाराजा अग्रसेन जी, भैरव बाबा जी, माता सरस्वती जी, श्री रामेश्वर धाम, श्री शिव भोले बाबा, द्वारकाधीश जी का मंदिरों के साथ-साथ 280 कमरें व 6 हॉल बने हुए हैं। अग्रोहा धाम में जनता के सहयोग से अप्पू घर का विस्तार हो रहा है और करोड़ों रुपए की लागत से अनेकों विकास कार्य चल रहे हैं। पूर्णिमा पर भजन गायक मोहन तनेजा की टीम, प्रमुख कलाकार बेबी व खुशबू श्री मेहंदीपुर बालाजी द्वारा देवी-देवताओं पर आधारित भजन सुना कर भक्तों का मनमोह लिया।

इस अवसर परमनप्रीत बंसल पंजाब, श्यामलाल गोयल पंजाब, राजकुमार गर्ग दिल्ली, महेश अग्रवाल मथुरा, प्रेम गुप्ता राजस्थान, श्याम सुंदर अग्रवाल राजस्थान, ललित बंसल हिमाचल, चूड़िया राम गोयल टोहाना, इंद्र जैन डब्बावली, उमर अग्रवाल, त्रिलोक कंसल, यशपाल कुमार, संजय नागपाल, निरंजन गोयल आदि भक्तजन भारी संख्या में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर