फतेहाबाद: नेशनल हाइवे पर हाइसा, ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

फतेहाबाद, 22 जून (हि.स.)। नेशनल हाइवे पर गांव दरियापुर के पास हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शनिवार को इस बारे तमिलनाडू के ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में सिरसा के गांव खैरपुर निवासी राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि शुक्रवार को वह अपनी गाड़ी लेकर सिरसा से हिसार गया था। हिसार से लोहा चैनल पाइप गाड़ी में लोड करके वह वापस सिरसा आ रहा था। जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर गांव दरियापुर के पारस पहुंची तो उसकी गाड़ी खराब हो गई। इस पर उसने गाड़ी में लोड पाइपों को हाइवे के डिवाइडर पर उतार दिया और गाड़ी ठीक करवाने फतेहाबाद आ गया। उसने मदद के लिए अपने भाई प्रदीप सिंह को सिरसा से बुलवा लिया। गाड़ी ठीक करवाकर वह वापस दरियापुर के पारस रिसोर्ट्स के पास पहुंच। जब वह अपने भाई प्रदीप कुमार के साथ पाइपों को गाड़ी में लोड कर रहा था तो इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रहे एक ट्रक के चालक ने गाड़ी को लापरवाही व तेजगति से चलाया और उसकी गाड़ी में टक्कर दे मारी। हादसे में उसका भाई प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम आर.कृष्णनन निवासी तमिलनाडू बताया। अस्पताल में उपचार के दौरान प्रदीप सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

   

सम्बंधित खबर