एसएसपी के निर्देश पर जिले में शांतिभंग में 14 आरोपित गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा।

मुरादाबाद, 22 जून (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 आरोपित गिरफ्तार किए गए। सभी पकड़े गए आरोपितों को आज शाम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया व एसपी देहात संदीप मीना ने बताया कि शनिवार को शांति भंग के आरोप में थाना भोजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के उस्मान, शाने आलम निवासी रामपुर दौराहा थाना कटघर को गिरफ्तार किया। थाना कांठ पुलिस द्वारा आरोपित दीपक, अनिल कुमार निवासी ग्राम सुनपुरा थाना अमरोहा देहात अमरोहा, राजकुमार निवासी मौ. महमूदपुरा कांठ, गुड्डू निवासी मौहल्ला फकीरगंज कस्बा थाना कांठ, शादाब निवासी ग्राम समदगढ थाना कांठ, थाना कटघर पुलिस द्वारा आरोपित शाहरूख, बाबू निवासी सैनियों वाली मिलक थाना कटघर, सचिन निवासी हुसैनपुर शिमलाठेर थाना कुन्दरकी, अभय शर्मा निवासी मौहल्ला महबुल्लागंज थाना कटघर, अशोक निवासी ग्राम देवापुर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद, मौहम्मद सलमान निवासी जाहिदनगर थाना कटघर, इरफान निवासी करबला थाना कटघर को संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने एवं शान्तिव्यवस्था कायम रखने हेतु गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों को शाम को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

   

सम्बंधित खबर