फिर अपडेट--गुरुग्राम: फैक्ट्री में बायलर फटा, चार लोगों की दर्दनाक की मौत

-रेलवे स्टेशन के निकट दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र की घटना

-रात करीब ढाई बजे हुआ हादसा, आसपास की फैक्ट्रियों व मकानों को हुआ नुकसान

गुरुग्राम, 22 जून (हि.स.)। यहां रेलवे स्टेशन के निकट दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आधी रात के बाद करीब ढाई बजे जोरदार ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते वहां काम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई। इस हादसे में शनिवार शाम तक चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 लोग घायल भी हो गए। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेेड की टीमें गाडिय़ां लेकर पहुंची और आग बुझानी शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में आग बुझाने की उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री है। इसमें आग बुझाने के काम आने वाली फायर बॉल बनाई जाती थी। तीन-चार दिन पहले यहां पर इससे संबंधित काफी सामान आया था। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब ढाई बजे यहां पर अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज और धमक इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए। आसपास की फैक्ट्रियों व घरों में काफी नुकसान हुआ। किसी फैक्ट्री की छत ही उड़ गई तो किसी घर में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई। इस हादसे में दो लोग जिंदा जले गए, जिनकी दर्दनाक मौत हो गई। कई श्रमिकों के यहां घायल होने की भी सूचना है। बायलर फटने से धमाके होते रहे। यहां फैक्ट्री में मलबा भी काफी दूर-दूर तक फैल गया। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 पहुंचाया गया। समाचार लिखे जाने तक इस हादसे का शिकार हुए चार लोगों की मौत हो चुकी थी। देर शाम पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार इस घटना में चार लोगों की दुखद मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान जीएफओ रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कौशिक निवासी लक्ष्मण विहार गुरुग्राम, टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले अरुण निवासी गांव गोविंदपुर जिला रायबरेली (उत्तर-प्रदेश), प्रशांत निवासी गांव मोडी जिला इटावा उत्तर प्रदेश व इन कंपनियों में गार्ड की नौकरी करने वाले राम अवध निवासी आनंद पर्वत करोल बाग दिल्ली के रूप में हुई है।

फैक्ट्री मालिक दौलताबाद औद्योगिक एसोसिएशन का मेंबर नहीं

दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में हुए भयंकर ब्लास्ट में सिर्फ टेक्नोक्रेट प्रोडक्टिव सोल्यूशन फैक्ट्री को ही नुकसान नहीं हुआ, बल्कि आसपास की करीब दो दर्जन फैक्ट्रियों को भारी नुकसान हुआ है। दौलताबाद औद्योगिक एसोसिएशन के प्रधान पवन जिंदल के अनुसार इस फैक्ट्री का मालिक दिल्ली के द्वारका का रहने वाला संदीप शर्मा है। संदीप शर्मा का पिता व मामा दिल्ली में फायर विभाग में निदेशक रह चुके हैं। संदीप शर्मा कभी दौलताबाद औद्योगिक एसोसिएशन का मेंबर नहीं रहा। एक साल पहले ही उसने यह फैक्ट्री शुरू की थी। पवन जिंदल के अनुसार यहां उन्हें काम होता कभी नजर नहीं आया। पिछले 4-5 दिन से यहां पर लगातार सामान लाया जा रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर