बंद पड़े पत्थर खदान में युवक का शव मिला

महोबा, 22 जून (हि.स.)। कबरई पत्थर मंडी में बंद पड़े पत्थर खदान में लगभग दो सौ फीट से ज्यादा गहरी खाई में नीचे भरे पानी में शनिवार को युवक का उतराता हुआ शव मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पहचान करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि शव की शिनाख्त कबरई कस्बा निवासी 30 वर्षीय संदीप प्रजापति के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि संदीप 16 जून को घर से बिना बताए निकल गया था। देर रात तक वापस न लौटने पर उसकी सभी जगह खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चल सका। बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। शनिवार को रमकुंडा खदान में युवक का शव उतराता हुआ मिला तो घरवाले भी पहुंच गये। इधर, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को पानी से भारी खदान से बाहर निकाला तो परिजनों ने उसकी पहचान लापता बेटे संदीप के रूप में की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर