चेकिंग के दौरान कार से चार लाख की नगदी बरामद

हरिद्वार, 25 जून (हि.स.)। मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के दृष्टिगत चेंकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से चार लाख से अधिक की नगदी जब्त की है। टीम ने जब्त की गई धनराशि को थाना कोतवाली मंगलौर को सुपुर्द कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को होना है। मंगलौर पुलिस ने नहरपुल पोस्ट पर चेकिंग के दौरान टाटा हैरियर कार से चार लाख सात हजार एक सौ तीस रुपये की नगदी बरामद की गई। इन धनराशि के बारे में कार सवार शिवम मित्तल पुत्र विपुल कुमार निवासी मकान नंबर 16 बद्रीशपुरम थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश कोई वैद्य प्रपत्र या बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर टीम ने धनराशि जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल करवा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सुनील

   

सम्बंधित खबर